मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. The new income tax portal will start from June 7
Written By
Last Modified: रविवार, 30 मई 2021 (00:22 IST)

काम की खबर...7 जून से मोबाइल पर भी भरा जा सकेगा आयकर रिटर्न

काम की खबर...7 जून से मोबाइल पर भी भरा जा सकेगा आयकर रिटर्न - The new income tax portal will start from June 7
नई दिल्‍ली। आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि 7 जून को आयकर विवरण भरने के लिए एक नया पोर्टल ई-फाइलिंग 2.0 शुरू करेगा। आयकर विभाग के अनुसार इसे मोबाइल के जरिए इस्तेमाल करना आसान होगा और इस पर पहले से भरे आयकर विवरण आईटीआर आयकर फॉर्म और सरल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

विभाग ने एक ट्वीट में कहा, आयकर विभाग सात जून 2021 को एक नया ई-फाइलिंग पोर्टल http://incometax.gov.in शुरू करेगा। यह पोर्टल वर्तमान http://incometaxindiaefiling.gov.in की जगह काम करेगा।

विभाग ने कहा है कि इस नए पोर्टल में एक नया मोबाइल ऐप भी होगा, जिस पोर्टल पर करदाताओं को  उपयोगकर्ता मैन्युअल और वीडियो क्लिप के जरिए हर कदम पर दिशा-निर्देश सुलभ होंगे। विभाग ने कहा है कि नया पोर्टल पेश किए जाने से पहले एक से छह जून तक ई-फाइलिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

विभाग ने करदाताओं को सुझाव दिया है कि यदि उन्हें कोई जवाब या सेवा प्राप्त करनी है तो इस तिथियों से पहले या बाद में अपना आवेदन करें।(भाषा)
ये भी पढ़ें
18 साल की उम्र तक PM केयर्स फंड से हर महीने सहायता, मुफ्त पढ़ाई और 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा