अनंतनाग में आतंकियों ने पुलिस पोस्ट को बनाया निशाना, ग्रेनेड से हमला
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने एक पुलिस पोस्ट को निशाना बनाते हुए बुधवार को एक ग्रेनेड फेंका लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले में शेरबाग पुलिस पोस्ट की तरफ ग्रेनेड फेंका लेकिन यह अपने लक्ष्य से दूर जाकर फटा और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
इसे विस्फोट की आवाज पूरे क्षेत्र में सुनी गई और इसके बाद गोलियां चलने की आवाजें भी सुनाई दीं। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर सर्चिंग शुरू कर दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इंटेलीजेंस एजेंसियों ने आतंकियों के बॉर्डर पार करने और कश्मीर घाटी में कुछ बड़ा प्लान करने को लेकर पिछले 15 दिनों में 10 अलर्ट जारी किए हैं। पिछले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सोमवार देर रात सोपोर के पेठसीर में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।(एजेंसियां)