• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. terrorist killed in kulgam encounter
Last Modified: शनिवार, 6 जुलाई 2024 (14:49 IST)

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, आतंकी ढेर

kashmir encounter
kulgam encounter : जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 1 आतंकवादी को मार गिराया। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है।
 
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बल दक्षिण कश्मीर जिले के मोदरगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाश अभियान चला रहे थे। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।
 
सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया। दावा किया जा रहा है कि इलाके में 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Rain in Bihar: बिहार में कोसी समेत कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर, गाज गिरने से 9 की मौत