शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorist encounter, Indian army, terrorism
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 नवंबर 2017 (23:41 IST)

आतंकी मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद

Terrorist encounter
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में एक नागरिक घायल हो गया।
 
प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षाबलों ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के अगलार इलाके की कांदी पट्टी में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद उनकी घेराबंदी और तलाशी के लिए अभियान शुरू किया।
 
उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी हुई।
 
अधिकारी के अनुसार, दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। दो नवंबर को पुलवामा के पंपोरे इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नोएडा में महिला चला रही थी लुटेरों का गिरोह