शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorist attack in Srinagar, a railway policeman martyred
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 (19:54 IST)

श्रीनगर में आतंकी हमला, एक रेलवे पुलिसकर्मी शहीद

श्रीनगर में आतंकी हमला, एक रेलवे पुलिसकर्मी शहीद - Terrorist attack in Srinagar, a railway policeman martyred
शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उस फायरिंग में एक रेलवे पुलिसकर्मी शहीद हो गया। खबरों के अनुसार, ये आतंकी हमला कुलगाम के वनपोह इलाके का बताया जा रहा है। यहां पर आतंकियों ने बंटू शर्मा नाम के रेलवे पुलिसकर्मी पर गोलियां चला दी।

खबरों के अनुसार, आज जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के वनपोह इलाके में आतंकियों ने हमला कर दिया। जिसमें एक रेलवे पुलिसकर्मी शहीद हो गया। शहीद जवान की पहचान बंटू शर्मा के रूप में हुई है। बेटे की शहादत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।

उधर, हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ये आतकी कौनसे संगठन के थे और कुल कितने आतंकियों ने ये हमला किया।

गौरतलब है कि श्रीनगर समेत घाटी में पिछले कुछ सप्ताह में साफ्ट टारगेट को निशाना बनाने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। ये घटनाएं ऐसे पिस्तौल धारी आतंकियों से करवाई जाती हैं, जो सुरक्षा एजेंसियों की सूची में आतंकी के रूप में नहीं हैं।
ये भी पढ़ें
...तो अक्टूबर-नवंबर में Corona की तीसरी लहर चरम पर होगी, बचना है तो त्योहारों पर हो जाएं सावधान