शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Terror Encounter, terrorist attacks in Pulwama, CRPF
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 मई 2018 (11:38 IST)

पत्थरबाजों के चक्कर में सीआरपीएफ जवान शहीद, आतंकी निकल भागे

Terrorism
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक नागरिक घायल हो गया। अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी मौके से फरार हो गए।


पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने पुलवामा में मोहल्ला ताकिया के चिनार बाग में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों का गश्त दल जैसे ही संदिग्ध मकान के पास पहुंचा, वहां छुपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी कर दी। गोलीबारी में मकान मालिक बशीर अहमद घायल हो गए हैं। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान मंदीप कुमार शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि अभियान आज सुबह समाप्त हो गया। (भाषा)