गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Tejashwi Yadav gave this statement about Nitish Kumar
Last Modified: पटना , मंगलवार, 11 जून 2024 (07:00 IST)

नीतीश को बिहार को विशेष दर्जा और जाति जनगणना की मांग उठानी चाहिए : तेजस्वी यादव

नीतीश को बिहार को विशेष दर्जा और जाति जनगणना की मांग उठानी चाहिए : तेजस्वी यादव - Tejashwi Yadav gave this statement about Nitish Kumar
Tejashwi Yadav gave this statement about Nitish Kumar : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के समक्ष राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने, देशव्यापी जाति जनगणना कराने और वंचित जातियों के लिए अधिक कोटा की मांग उठानी चाहिए।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली से लौटने पर दावा किया कि राज्य एक निर्णायक भूमिका निभा रहा है और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेन्द्र मोदी बेहद कमजोर स्थिति में हैं। यादव ने आरोप लगाया, मौजूदा लोकसभा में विपक्ष मजबूत है और बिहार निर्णायक भूमिका निभा रहा है। मोदी लंबे समय से राज्य को विशेष दर्जा देने का वादा कर रहे थे, लेकिन हाल में उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली है।
उन्होंने कहा, नीतीश जी को अपनी स्थिति का लाभ उठाते हुए राज्य को विशेष दर्जे और राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना जैसी मांगों पर जोर देना चाहिए। जब ​​हम सत्ता में थे, तब अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए कोटा बढ़ाया गया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
क्या मोदी सरकार से नाराज हैं अजीत पवार, NCP ने क्यों नहीं लिया मंत्री पद?