• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Task force constituted for monkeypox, the case will be monitored
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 अगस्त 2022 (13:18 IST)

मंकीपॉक्‍स के लिए टास्‍क फोर्स गठित, केस पर रखी जाएगी नजर

monkeypox
नई दिल्ली, हाल ही में केरल में मंकीपॉक्‍स से हुई एक 22 साल के युवक की मौत के बाद अब प्रशासन इस रोग को गंभीरता से ले रहा है। इसकी रोकथाम और इस पर नजर रखने के लिए टास्‍क फोर्स गठित किया गया है।

यह फोर्स देश में संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच केंद्रों में विस्तार को लेकर सरकार का मार्गदर्शन करेगा और इस बीमारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण संबंधी पहलुओं पर नजर रखेगा। बता दें कि हाल में संयुक्त अरब अमीरात से केरल लौटे 22 वर्षीय पुरुष की कथित रूप से मंकीपॉक्स के कारण शनिवार को मौत हो गई। भारत में अब तक इस संक्रमण के चार मामले सामने आए हैं।

फोर्स के गठन का निर्णय देश में चल रही जनस्वास्थ्य संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए 26 जुलाई को आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया था।

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल इस कार्यबल की अगुवाई करेंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल में मंकीपॉक्स को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है। वैश्विक स्तर पर 75 देशों में मंकीपॉक्स के 16,000 से अधिक मामले पाए गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या गुजरात में 'माफिया' की सरकार है? राहुल गांधी का 'डबल इंजन' सरकार पर निशाना