शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Successfully Tested Supersonic Missile Assisted Torpedo
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (18:50 IST)

भारत की एक और कामयाबी, सुपरसोनिक मिसाइल 'असिस्टेड टॉरपीडो' का सफल परीक्षण

भारत की एक और कामयाबी, सुपरसोनिक मिसाइल 'असिस्टेड टॉरपीडो' का सफल परीक्षण - Successfully Tested Supersonic Missile Assisted Torpedo
बालासोर (ओडिशा)। भारत ने सोमवार को ओडिशा तट से दूर अब्दुल कलाम द्वीप से 'सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो सिस्टम' (एसएमएटी) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने यह जानकारी दी। अब्दुल कलाम द्वीप को पहले व्हीलर द्वीप के नाम से जाना जाता था।

डीआरडीओ ने बताया कि परीक्षण के दौरान मिसाइल की सभी क्षमताओं का सफलतापूर्वक प्रदर्शन देखने को मिला। इस प्रणाली को पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है, जो पारंपरिक टॉरपीडो की रेंज से कहीं अधिक है।

डीआरडीओ ने एक बयान में कहा, यह परीक्षण योजना के अनुसार रहा। इस दौरान इलेक्ट्रो ऑप्टिक टेलीमेट्री सिस्टम, डाउन रेंज इंस्ट्रूमेंटेशन और डाउन रेंज शिप सहित विभिन्न रेंज रडार द्वारा पूरे प्रक्षेपवक्र की निगरानी की गई। मिसाइल में टॉरपीडो, पैराशूट डिलीवरी सिस्टम और रिलीज मेकैनिज्म था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रीनगर में पुलिस की बस पर हमला, 4 शहीद, 10 जख्‍मी, मोटरसाइकिल पर आए थे आतंकी