रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. SP worker shows black flag to PM Modi in Varansi
Written By
Last Modified: रविवार, 16 फ़रवरी 2020 (14:55 IST)

वाराणसी में सपा कार्यकर्ता ने पीएम मोदी को दिखाया काला झंडा, गिरफ्तार

PM Modi
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी की यात्रा के दौरान रविवार को समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने काला झंडा दिखाया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।
 
पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जंगमबाड़ी मठ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड जा रहे थे। रास्ते में रविदास गेट के पास एक युवक काला झंडा लेकर अचानक उनके काफिले के सामने कूद पड़ा।
 
उन्होंने बताया कि युवक के काफिले के सामने आते ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे एसपीजी के जवान बाहर निकल आए और उसे पकड़ लिया। जवानों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।
 
पुलिस ने बताया कि युवक को फिलहाल हिरासत में लंका थाने ले जाया गया है। उसकी पहचान समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश फौजी के पुत्र अजय फौजी के रूप में हुई है। युवक से पूछताछ की जा रही है, उसके बाद ही स्पष्ट होगा कि उसने आखिर ऐसा क्यों किया।
ये भी पढ़ें
जामिया का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर फिर गरमाई राजनीति