स्मार्टसिटी योजना : जनवरी में शामिल होंगे और 10 शहर
नई दिल्ली। स्मार्टसिटी परियोजना में शामिल होने के लिए विभिन्न शहरों के बीच जारी स्पर्धा के अगले चरण में 10 शहरों की घोषणा अगले साल जनवरी में की जाएगी। शहरी विकास सचिव डीएस मिश्रा ने शुक्रवार को स्मार्टसिटी योजना के अंतर्गत शहरी मिशन में चल रहीं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में यह जानकारी दी।
संवाददाताओं से बातचीत में मिश्रा ने बताया कि इस चरण की स्पर्धा में 20 शहरों ने भागीदारी की थी। इनमें से 5 शहरों के प्रस्ताव अंतिम तिथि तक प्राप्त नहीं हुए थे, शेष 15 में से स्मार्टसिटी परियोजना में 10 शहरों को शामिल किया जाएगा। इनकी आधिकारिक घोषणा जनवरी 2018 के अंत में की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि स्मार्टसिटी परियोजना में अब तक 4 चरणों में 90 शहरों को शामिल किया जा चुका है। मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक 5वें चरण की दौड़ में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित 20 शहरों में सबसे ज्यादा 7 शहर उत्तरप्रदेश, 3 पश्चिम बंगाल और 2-2 महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु से हैं। अन्य राज्यों ने भी अपने-अपने प्रस्ताव भेजे हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इनमें से पश्चिम बंगाल के विधाननगर, दुर्गापुर और हल्दिया के अलावा मेघालय से शिलांग और महाराष्ट्र से ग्रेटर मुंबई का प्रस्ताव नहीं मिला।
इसके अलावा प्रस्ताव भेजने वाले शहरों में उत्तरप्रदेश से मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, रामपुर, सहारनपुर, रायबरेली, बिहार से बिहारशरीफ, अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर, दादर नगर हवेली की राजधानी सिलवासा, दमन-दीव से दीव, लक्ष्यद्वीप से कावारत्ती, महाराष्ट्र से अमरावती और तमिलनाडु से इरोड तथा डिंडिगुल शामिल हैं। इनमें से 10 शहरों को 5वें चरण में शामिल किया जाएगा। (भाषा)