शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shock to Eknath Shinde, MLA appeals to make Uddhav Thackeray candidate win
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अक्टूबर 2022 (08:40 IST)

एकनाथ शिंदे को झटका, MLA ने कर दी उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार को जिताने की अपील

एकनाथ शिंदे को झटका, MLA ने कर दी उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार को जिताने की अपील - Shock to Eknath Shinde, MLA appeals to make Uddhav Thackeray candidate win
मुंबई में एकनाथ शिंदे और ठाकरे के बीच होने वाली राजनीतिक उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है। अब शिंदे खेमे के ही एक एमएलए ने उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार को उप चुनाव में जिताने की अपील कर दी है। यानी मुंबई के अंधेरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के पहले एकनाथ शिंदे को उनके ही नेता ने झटका दे दिया है।

उपचुनाव से पहले एकनाथ शिंदे खेमे के विधायक ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार रुतुजा लटके के निर्विरोध चुनाव के लिए भाजपा से बात करने का अनुरोध किया है। बता दें कि 3 नवंबर को अंधेरी की सीट पर उपचुनाव होने हैं।

बता दें कि अंधेरी पूर्व में उपचुनाव के लिए दिवंगत रमेश लटके की पत्नी रुतुजा लटके को पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना खेमे द्वारा खड़ा किया जाना था। इसके लिए उनका बीएमसी से इस्तीफा स्वीकार होना जरूरी था। मामला बंबई हाईकोर्ट पहुंचा। गुरुवार को कोर्ट ने बीएमसी से कहा कि रुतुजा लटके का इस्तीफा स्वीकार करें। अब इस मामले को लेकर भी दोनों खेमे आमने सामने नजर आ रहे हैं।
Edited By Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
ब्रिटेन की पीएम बनते ही मुश्किल में लिज ट्रस, अविश्वास प्रस्ताव के लिए 100 सांसद एकजुट