शरद यादव की सदस्यता पर राज्यसभा में हंगामा
नई दिल्ली। शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में जनता दल (यू) के बागी नेता शरद यादव की सदस्यता रद्द होने के मामले में शुक्रवार को शून्यकाल में जबर्दस्त हंगामा हुआ, जिससे सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सभापति एम. वेंकैया नायडू ने पूर्व दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने और नियमित कामकाज निपटने के बाद सदन को सूचित किया कि जनता दल यू के सदन में नेता रामचंद्र प्रसाद की याचिका के संबंध में दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद शरद यादव और अली अनवर की सदस्यता सदन की प्रक्रिया एवं नियमों के तहत राज्यसभा से रद्द कर दी गई।
इस पर सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद और सपा के नेता नरेश अग्रवाल ने आपत्ति जताई और सवाल खड़े किए। अग्रवाल ने व्यवस्था का प्रश्न उठाया जिसे नायडू ने नामंजूर कर दिया। इस बीच विपक्ष के कई सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया।
आजाद और अग्रवाल ने कहा कि वे नायडू के फैसले को चुनौती नहीं दे रहे, लेकिन उन्हें अपनी बात तो कहने दी जाए, तब नायडू ने अग्रवाल को बोलने की इजाजत दी। (वार्ता)