बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Security forces foiled major terrorist conspiracy
Last Updated : रविवार, 9 मई 2021 (16:32 IST)

पुंछ में सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को किया नाकाम, 19 हथगोले बरामद

Terrorist
जम्मू। पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। आतंकियों के ठिकाने से 19 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। ठिकाने के इस भंडाफोड़ ने सुरक्षाबलों पर हमले की एक बड़ी साजिश को टाल दिया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 144-ए पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश रची थी। इसकी भनक लगते ही सुरक्षाबलों की टीम ने संयुक्त अभियान शुरू किया। इसी दौरान फागला क्षेत्र में आतंकी ठिकाना मिला। जहां से ग्रेनेड की बड़ी खेप बरामद हुई है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, सेना व पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली कि आतंकवादियों ने सुरनकोट तहसील के फागला गांव के जंगल में अपना ठिकाना बना रखा है। सूचना मिलते ही सेना व पुलिस के जवानों ने अपना संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के जवानों ने आतंकवादियों द्वारा बनाए गए ठिकाने को ध्वस्त करके 19 ग्रेनेड बरामद किए।

सुरक्षाबलों के अधिकारियों का कहना है कि इन ग्रेनेडों को क्षेत्रों में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए छिपाकर रखा गया था, लेकिन इससे पहले ही इन ग्रेनेडों को बरामद करके सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों द्वारा तैयार की गई बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों द्वारा पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान को जारी रखा हुआ है।
ये भी पढ़ें
'फोन नहीं उठा रहे अधिकारी'; केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने CM योगी को लिखा पत्र, UP में कोरोना से हालात भयावह