गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. satyendra jain video of masaj in jail
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 नवंबर 2022 (10:12 IST)

मुश्‍किल में सत्येंद्र जैन, वायरल हुआ जेल में मसाज कराने का वीडियो

मुश्‍किल में सत्येंद्र जैन, वायरल हुआ जेल में मसाज कराने का वीडियो - satyendra jain video of masaj in jail
नई दिल्ली। वरिष्ठ आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें उस समय बढ़ गई जब एक भाजपा नेता ने तिहाड़ जेल में मसाज कराने का उनका वीडियो वायरल कर दिया।
 
वीडियो में एक शख्स सत्येंद्र जैन की फुट मसाज कर रहा है। ये वीडियो तिहाड़ जेल के सेल-4 ब्लॉक A की सीसीटीवी फुटेज है और 13 सितंबर, 2022 का बताया जा रहा है। ईडी ने भी हाल ही में आरोप लगाया था कि सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद है।
 
भाजपा नेता हरीश खुराना ने ट्वीट कर कहा कि देखिए इस वीडियो को। कट्टर ईमानदार मंत्री जेल में नहीं किसी रिसोर्ट में हो।
 
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की एक अदालत ने सत्येंद्र जैन को झटका देते हुए उन्हें धन शोधन के एक मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया था। अदालत ने कहा था कि वह प्रथम दृष्टया ‘अपराध से प्राप्त धन’ को छिपाने में शामिल थे।
 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस ने इंदिरा जयंती पर दी उन्हें श्रद्धांजलि, उनके योगदान को किया याद