गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sanjay Singh
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 दिसंबर 2018 (18:37 IST)

काशी में मंदिर 'तोड़े जाने' के मुद्दे पर निजी विधेयक लाएंगे संजय सिंह

काशी में मंदिर 'तोड़े जाने' के मुद्दे पर निजी विधेयक लाएंगे संजय सिंह - Sanjay Singh
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि वाराणसी में काशी कॉरिडोर के नाम पर मंदिरों को कथित तौर पर ढहाए जाने के मुद्दे पर वे संसद के शीतकालीन सत्र में निजी विधेयक लाएंगे।
 
 
सर्वदलीय बैठक के बाद राज्यसभा सदस्य सिंह ने कहा कि वाराणसी में काशी कॉरिडोर के नाम पर पुराने मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और वे इस विषय पर इसी सत्र में निजी विधेयक लाएंगे।
 
आप नेता के मुताबिक उन्होंने बैठक में तेलंगाना में लाखों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कथित तौर पर हटाए जाने का विषय भी उठाया जिस पर कई विपक्षी दलों ने उनका समर्थन किया। सिंह का कहना है कि उन्होंने ईवीएम में कथित गड़बडी का मुद्दा भी उठाया और इस पर भी कई विपक्षी नेताओं ने उनका समर्थन किया। संसद का शीतकालीन सत्र मंगलवार से आरंभ हो रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
RBI के गवर्नर उर्जित पटेल ने दिया इस्तीफा, जानिए 4 कारण