शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. assembly election results 2018 live updates
Written By

मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 का परिणाम

मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 का परिणाम - assembly election results 2018 live updates
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के सभी परिणामों की घोषणा कर दी है जिसमें कांग्रेस ने तीन राज्यों में जीत का परचमम लहराया है। कांग्रेस शानदार जीत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बना रही है, जबकि राजस्थान और मध्यप्रदेश में वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और इन दोनों राज्यों में भी उसकी सरकार बनती नजर आ रही है। उधर, मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने कांग्रेस से सत्ता छीन ली है। एमएनएफ भारी बहुमत के साथ मिजोरम में सरकार बना रही जबकि तेलंगाना के चंद्र शेखरराव (केसीआर) का जादू एक बार फिर चला और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने जीत के साथ राज्य में वह लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है।

मध्यप्रदेश/230
पार्टी बढ़त/जीत
भाजपा 109
कांग्रेस 114
अन्य  7
राजस्थान/200
भाजपा 73
कांग्रेस 99
अन्य  27
छत्तीसगढ़/90
भाजपा  16
कांग्रेस 68
अन्य  06
तेलंगाना/119
टीआरएस 88
कांग्रेस + 19
अन्य 12
मिजोरम/40
कांग्रेस 5
एमएनएफ 26
बीजेपी एवं अन्य 9

* तमिलनाडु के गठबंधन 'प्रजाकूटमी' में कांग्रेस, टीडीपी, वामपंथी दल, टीजेएस और एक अन्य दल शामिल है।



Live : इंदौर की 9 सीटों का पल-पल का ताजा हाल

Live commentary : मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 का ताजा हाल...

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 : दलीय स्थिति
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : दलीय स्थिति
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 : दलीय स्थिति
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 : दलीय स्थिति
मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 : दलीय स्थिति