शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Madhya Pradesh assembly elections
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 दिसंबर 2018 (16:11 IST)

कांग्रेस में खुशी की लहर, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, जमकर थिरके, बांटी मिठाई

कांग्रेस में खुशी की लहर, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, जमकर थिरके, बांटी मिठाई - Madhya Pradesh assembly elections
नई दिल्ली। पिछले लोकसभा चुनाव के बाद से एक के बाद एक मिल रही हार से निराश कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए मंगलवार का दिन खुशखबरी वाला रहा, जब पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अच्छा प्रदर्शन किया। चुनाव परिणाम से उत्‍साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर ढोल बजाए और जमकर थिरके। कई कार्यकर्ताओं ने मिठाई भी बांटी।


कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद और देश का नेता कैसा हो-राहुल गांधी जैसा हो के नारे लगाए। कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित एक कार्यकर्ता ने कहा, यह कांग्रेस और देश के अच्छे दिनों की आहट है। आप देखेंगे कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की वापसी होगी।

पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा, कांग्रेस कार्यालय में 2014 के बाद इस तरह की खुशी दिख रही है। पार्टी के इस शानदार प्रदर्शन से पार्टी कार्यकर्ताओं में नया उत्साह आया है।
ये भी पढ़ें
Live commentary : मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 का ताजा हाल...