गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. robert vadra to arvind kejriwal
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 8 मई 2017 (09:56 IST)

रॉबर्ट वाड्रा ने साधा अरविंद केजरीवाल पर निशाना, कहा- 'जैसी करनी, वैसी भरनी'

robert vadra
दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की तरफ से दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजन अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधाते हुए कहा कि जो जैसा करता है उसे वैसा भुगतना पड़ता है।
 
रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा है, 'जो जैसा करता है उसे वैसा भुगतना पड़ता है। 2010 से ही जो मुझ पर निराधार आरोप लगा रहे थे, आज उन्हीं पर आरोप लग रहे हैं। वो भी अंदर के लोगों के द्वारा जो कह रहे हैं कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं। मैं मिस्टर केजरीवाल को शुभकामनाएं देता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि वो इस मामले में बेदाग होकर निकलेंगे ताकि जिन लोगों ने उन पर भरोसा किया उनका विश्वास नहीं टूटे।'
 
उल्लेखनीय है कि रविवार सुबह 11.30 बजे कपिल मिश्रा मीडिया के सामने आए और अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया। कपिल मिश्रा ने कहा, 'सत्येंद्र जैन ने जमीन सौदे के लिए केजरीवाल को दो करोड़ रुपए दिए। मैंने अपनी आंखों से केजरीवाल को पैसे लेते देखा।'
कपिल मिश्रा ने कहा, 'सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल के सगे रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ की डील कराई। अपनी आंखों से शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल को पैसे लेते देखकर चुप रहना मेरे लिए असंभव था, मैं पूरी रात सो नहीं पाया।' कपिल मिश्रा ने कहा, 'केजरीवालजी बताएं वो किसका पैसा था, बताएं ये कहां से आया, मेरे बोलने के बाद मुझे हटाया गया, मैं हटाने के बाद नहीं बोल रहा हूं। मैं अपना बयान एलजी के पास ऑन रिकॉर्ड देकर आया हूं, सीबीआई को सब बताऊंगा।'
 
गौरतलब है कि साल 2012 में अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा आरोप लगाए थे, 'रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने रॉबर्ट वाड्रा को 65 करोड़ रुपए का कर्ज दिया। ये कर्ज बिना कुछ गिरवी के दिया गया था। इतना ही नहीं इस कर्ज के लिए कोई ब्याज भी नहीं देने दिया गया था।' अरविंद केजरीवाल ने ये भी आरोप लगाया था कि वाड्रा की कंपनियों ने इस कर्ज का इस्तेमाल डीएलएफ के 7 फ्लैट खरीदने में किया। इतना ही नहीं डीएलएफ के इन फ्लैट का बाजार भाव 35-70 करोड़ रुपए है, लेकिन वाड्रा को ये केवल पांच करोड़ में मिले थे।
ये भी पढ़ें
चारा घोटाला मामले में लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट का झटका