बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Revolt in congress
Written By विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 24 अगस्त 2020 (13:42 IST)

राहुल गांधी के खिलाफ कांग्रेस में बगावत,गुलाम नबी आजाद ने की इस्तीफे की पेशकश

राहुल गांधी के खिलाफ कांग्रेस में बगावत,गुलाम नबी आजाद ने की इस्तीफे की पेशकश - Revolt in congress
कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जारी है। सुबह 11 बजे से शुरु हुई वर्चुअल बैठक में बताया जा रहा हैं कि सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद छोड़ने की मंशा जताते हुए पार्टी के नया अध्यक्ष चुनने की बात कही है। वहीं राहुल गांधी ने चिट्ठी लिखने वाले नेताओं को घेरते हुए उन पर भाजपा से मिलीभगत करने का आरोप लगा दिया। राहुल के इस आरोप के बाद वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बिना देर किए ट्वीट कर नसीहत वाले अंदाज में जवाब भी दे डाला। 

कपिल सिब्बल ने लिखा कि राहुल गांधी का कहना हैं कि हम बीजेपी के साथ साठगांठ कर रहे हैं। राजस्थान हाईकोर्ट में कांग्रेस पार्टी का पक्ष रखते हुए सफल हुआ। मणिपुर में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए पार्टी का पक्ष रखा। इसके आगे कपिल सिब्बल ने लिखा कि पिछले 30 सालों से किसी मुद्दे पर भाजपा के पक्ष में कोई बयान नहीं दिया फिर भी हम भाजपा के साथ साठगांठ कर रहे हैं।

वहीं पार्टी वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल के आरोपों के बाद पार्टी के बड़े नेता गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है, जिसके बाद वर्किंग कमेटी की बैठक में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। कांग्रेस की राजनीति के जानकार कपिल सिब्बल के ट्वीट और गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को राहुल गांधी के खिलाफ खुली बगावत मान रहे है। 
ये भी पढ़ें
CWC बैठक Live Updates : कपिल सिब्बल ने दिखाए तेवर, नरम पड़ी कांग्रेस