मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Recommendation for Dismissed of DSP Devinder
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 जनवरी 2020 (18:20 IST)

आतंकियों के यार DSP देविंदर को बर्खास्त करने की सिफारिश

DSP Devinder Singh
श्रीनगर। हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देविंदर सिंह को बर्खास्त करने की सिफारिश की गई है। हालांकि उसे पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
 
जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबागसिंह ने बताया कि देविंदर को पहले ही निलंबित किया जा चुका है, जबकि उसे बर्खास्त करने की सिफारिश कर दी गई है। हालांकि सिंह ने यह बताने से इंकार कर दिया कि देविंदर से पूछताछ के दौरान क्या खुलासा हुआ।
जानकारी के मुताबिक देविंदर से मैडल वापस लेने की भी सिफारिश की जा रही है। गौरतलब है कि पुलिस ने शनिवार को कुलगाम के मीर बाजार से देविंदर को हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों- नावीद बाबा (डिस्ट्रिक्ट कमांडर) और अल्ताफ के साथ गिरफ्तार किया गया था।