जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबागसिंह ने बताया कि देविंदर को पहले ही निलंबित किया जा चुका है, जबकि उसे बर्खास्त करने की सिफारिश कर दी गई है। हालांकि सिंह ने यह बताने से इंकार कर दिया कि देविंदर से पूछताछ के दौरान क्या खुलासा हुआ।

जानकारी के मुताबिक देविंदर से मैडल वापस लेने की भी सिफारिश की जा रही है। गौरतलब है कि पुलिस ने शनिवार को कुलगाम के मीर बाजार से देविंदर को हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों- नावीद बाबा (डिस्ट्रिक्ट कमांडर) और अल्ताफ के साथ गिरफ्तार किया गया था।