रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. RBI in favor of reduction in consumption and unsecured loans
Written By
Last Updated :मुंबई , शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 (17:02 IST)

RBI उपभोग व बिना गारंटी वाले कर्ज में कटौती के पक्ष में

RBI उपभोग व बिना गारंटी वाले कर्ज में कटौती के पक्ष में - RBI in favor of reduction in consumption and unsecured loans
RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जे (Deputy Governor Swaminathan J) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय बैंक अंतिम उपयोगकर्ता के अपरिभाषित होने की स्थिति में ऋणदाताओं के उपभोग ऋण या असुरक्षित ऋण में 'कटौती' करने के पक्ष में है।
 
वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए कुछ सप्ताह पहले असुरक्षित ऋण पर जोखिम भार बढ़ाने के आरबीआई के फैसले के संदर्भ में स्वामीनाथन ने स्पष्ट किया कि केंद्रीय बैंक का इरादा ऋण देने से इनकार करना या इसे सीमित करना नहीं है।
 
स्वामीनाथन ने यहां मौद्रिक समीक्षा बैठक के बाद कहा कि हम उधार देने वाली संस्थाओं से अतिरिक्त जोखिम भारांक के जरिए ऐसे उपभोग-आधारित खंड या असुरक्षित कर्जों में कटौती की अपेक्षा करते हैं जिनका कोई परिभाषित अंतिम उपयोग नहीं है। इस मौके पर डिप्टी गवर्नर एम. राजेश्वर राव ने कहा कि असुरक्षित ऋण के लिए जोखिम भार बढ़ाने का कदम कुछ क्षेत्रों में वृद्धि को रोकने या ऋण वृद्धि को मध्यम करने के लिए एक विवेकपूर्ण कदम है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दिसंबर के अंत तक तैयार होगा अयोध्या हवाई अड्डा : ज्योतिरादित्य सिंधिया