शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ravi shankar Prasad attacks on CAA Protesters
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 जनवरी 2020 (13:23 IST)

शाहीन बाग में टुकड़े-टुकड़े गैंग, एम्बुलेंस भी नहीं निकलने दे रहे-रविशंकर प्रसाद

Ravi shankar Prasad । शहीन बाग में टुकड़े-टुकड़े गैंग, एम्बुलेंस भी नहीं निकलने दे रहे-रविशंकर प्रसाद - Ravi shankar Prasad attacks on CAA Protesters
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए सोमवार को कहा कि शाहीन बाग में भारत को तोड़ने वाली गैंग सक्रिय है।
 
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज शाहीन बाग एक विचार है। वहां पर टुकड़े-टुकड़े गैंग सक्रिय है। उन्होंने कहा कि हमने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर आपत्ति की वजह पूछी थी, लेकिन वे आपत्ति की कोई वजह नहीं बता पाए। वे आपत्ति से जुड़ी एक भी धारा नहीं बता पाए। 
 
उन्होंने कहा कि शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी बच्चों को स्कूल नहीं जाने दे रहे हैं यहां तक कि एम्बुलेंस को भी नहीं निकलने दे रहे। इस मामले में जानबूझकर भ्रम पैदा किया जा रहा है। प्रसाद ने पूछा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शाहीन बाग क्यों नहीं जा रहे। 
 
कांग्रेस नेता शशि थरूर के जिन्ना को लेकर दिए गए बयान पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का पाकिस्तान प्रेम कौतूहल का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सुन ले अब देश का बंटवारा नहीं होगा। 
क्या कहा था थरूर ने : थरूर ने रविवार को जयपुर साहित्य महोत्सव (जेएलएफ) से इतर कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि जिन्ना जीत चुके हैं, बल्कि यह कहूंगा कि जिन्ना जीत रहे हैं। अब भी देश के पास जिन्ना और गांधी के देश के विचार में से किसी एक को चुनने का विकल्प है।
 
देशभर में व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच सीएए दिसंबर में लागू हो गया। सीएए में किसी भी धर्म को राष्ट्रीयता का आधार बनाने का जिन्ना का तर्क अपनाया गया है, वहीं गांधी का विचार यह था कि सभी धर्म बराबर हैं।
ये भी पढ़ें
'नापाक' शरजिल इमाम के बाद अब आरिफा फातिमा, दोस्तो! इतनी जहर की खेती...