शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. congress leaders fight on Republic day function in Indore
Written By
Last Modified: रविवार, 26 जनवरी 2020 (13:00 IST)

गणतंत्र दिवस समारोह में दो कांग्रेस नेताओं में मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

गणतंत्र दिवस समारोह में दो कांग्रेस नेताओं में मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - congress leaders fight on Republic day function in Indore
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कांग्रेस कार्यालय में उस समय बवाल हो गया जब गणतंत्र दिवस समारोह में 2 कांग्रेस नेताओं में हाथापाई हो गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया।
 
एएनआई द्वारा जारी इस वीडियो में कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव और चंदू कुरिल एक-दूसरे से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बाद में पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप कर एक दूसरे को अलग कराया।
 
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं की इस हरकत की लोगों ने जमकर निंदा दी। एक ट्वीट में दिग्विजय सिंह को टैग कर पूछा गया कि क्या आप कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेताओं के शौर्य, साहस और बहादुरी के प्रदर्शन की तारीफ नहीं करेंगे?
 
एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि ये कांग्रेसी, कलेक्टर निधि निवेदिता कि दिग्विजय द्वारा गाई गई वीर गाथा से इतने उत्साहित है किसभी कलेक्टर बनने की होड़ में लगे है। ये संविधान बचाने के नाम पर देश में आग लगवाने वाले और कर भी क्या सकते हैं।