• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ramvilas Paswan admitted in hospital
Written By
Last Updated :पटना , गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (23:05 IST)

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान आईसीयू में भर्ती

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान आईसीयू में भर्ती| Ramvilas Paswan admitted in hospital
पटना। केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर गुरुवार देर शाम पटना स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।
 
रामविलास के ओएसडी आरसी मीणा ने बताया कि सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर पासवान को पटना स्थित पारस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
 
रामविलास के मंझले भाई और लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने फोन पर अस्पताल से बताया कि केन्द्रीय मंत्री को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर देर शाम करीब 8.30 बजे अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उनकी जांच की जा रही है।
 
पासवान के बीमार पड़ने की खबर फैलते ही लोजपा समर्थक पटना के बेली रोड स्थित उक्त अस्पताल के बाहर भीड जुटनी शुरू हो गई है।
 
दिल्ली से आज दोपहर पटना पहुंचे पासवान कल खगडिया में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने जाने वाले थे। वहां रात्रि विश्राम करने के बाद आगामी 14 जनवरी को भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर पासवान का उसी दिन पटना लौटने का कार्यक्रम था।
 
पटना में 15 तारीख को लोजपा के प्रदेश कार्यालय में मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चूडा भोज कार्यक्रम में भाग लेने और प्रेस से वार्ता करने के बाद अगले दिन 16 जनवरी को उनका दिल्ली के लिए रवाना होने का कार्यक्रम था।
 
लोजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने बताया कि अस्पताल में मंत्री की पत्नी और उनके पुत्र चिराग पासवान सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद हैं। 5 जुलाई 1946 को जन्मे रामविलास वर्तमान में बिहार के हाजीपुर संसदीय सीट से सांसद हैं। (भाषा)