सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ram Nath Kovind resigns from Bihar governor post
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 20 जून 2017 (15:58 IST)

रामनाथ कोविंद का बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा

रामनाथ कोविंद का बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा - Ram Nath Kovind resigns from Bihar governor post
नई दिल्ली। भाजपा नेता राम नाथ कोविंद ने मंगलवार को बिहार के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया है। सत्तारूढ़ राजग ने भाजपा नेता कोविंद को सोमवार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया।
 
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी शासकीय सूचना के अनुसार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कोविंद का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसमें कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी बिहार के राज्यपाल पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
 
भाजपा ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर चर्चा से दूर रहने वाले दलित नेता एवं दो बार राज्यसभा सांसद रहे 71 वर्षीय कोविंद के नाम की घोषणा की थी। राष्ट्रपति पद का चुनाव 17 जुलाई को होना है। मुखर्जी का पांच साल का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
किसानों की कर्ज माफी पर अरुण जेटली बोले...