गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath told the question of caste in the army as a rumor
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 जुलाई 2022 (18:35 IST)

Agneepath Scheme: सेना में जाति पूछे जाने के सवाल को राजनाथ ने बताया अफवाह

Agneepath Scheme: सेना में जाति पूछे जाने के सवाल को राजनाथ ने बताया अफवाह - Rajnath told the question of caste in the army as a rumor
नई दिल्ली। आज मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाते कहा कि अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना युवाओं की भर्ती में जाति को एक कारक के रूप में इस्तेमाल कर रही है। इस आरोप का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तुरंत इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि यह केवल एक अफवाह है।
 
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया कि (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी सरकार का घटिया चेहरा देश के सामने आ चुका है। क्या मोदीजी दलितों/ पिछड़ों/ आदिवासियों को सेना में भर्ती के काबिल नहीं मानते? भारत के इतिहास में पहली बार सेना भर्ती में जाति पूछी जा रही है। मोदीजी, आपको अग्निवीर तैयार करना है या जातिवीर?
 
राजनाथ सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए संसद परिसर में पत्रकारों से कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह एक अफवाह है। आजादी से पहले जो (भर्ती) व्यवस्था थी, वह अब भी जारी है और उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अमरनाथ यात्रा में 20 दिनों में 17 यात्रियों की हार्टअटैक से गई जान, 15 बादल फटने से मरे