शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh, Nitin Gadkari to inaugurate landing strip for IAF planes
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 सितम्बर 2021 (17:11 IST)

राजस्थान : हाइवे पर लैंड करेंगे विमान, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह करेंगे उद्‍घाटन

Rajasthan
नई दिल्ली। देश के रक्षामंत्री राजनाथसिंह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस हफ्ते भारतीय वायुसेना के विमानों से राजस्थान के बाड़मेर स्थित नेशनल हाईवे पर लैंडिंग का मॉक ड्रिल करेंगे। दोनों केंद्रीय मंत्री इस मॉक ड्रिल के जरिए देश में नेशनल हाईवे पर बनाई गई पहली 3.5 किलोमीटर लंबी एयर स्ट्रिप का उद्घाटन करेंगे। 
 
खबरों के मुताबिक नेशनल हाईवे पर बनाई गई ऐसी ही दो एयर स्ट्रिप्स आंध्रप्रदेश में बनकर तैयार हो चुकी हैं और पश्चिम बंगाल व जम्मू-कश्मीर में हाईवे पर एक-एक और एयर स्ट्रिप्स बनाई जा रही हैं। नेशनल हाईवे पर ऐसी ही चार और एयर स्ट्रिप्स बनाए जाने के लिए टेंडर निकाले गए हैं।
देश के नेशनल हाइवेज के 28 हिस्सों को लड़ाकू विमानों द्वारा आपातकालीन लैंडिंग के लिए हवाई पट्टी के रूप में विकसित करने के लिए चिन्हित किया गया था।

खबरों के मुताबिक विशेषज्ञ जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए विभिन्न स्थानों का दौरा कर रहे हैं। इनकी पहचान जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात और पश्चिम बंगाल सहित राज्यों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास की गई थी।
ये भी पढ़ें
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट