सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh, Nirav Modi, PNB scam
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 फ़रवरी 2018 (20:46 IST)

नीरव को अमेरिका से लाएंगे, होगी सख्त कार्रवाई : राजनाथ

नीरव को अमेरिका से लाएंगे, होगी सख्त कार्रवाई : राजनाथ - Rajnath Singh, Nirav Modi, PNB scam
बरेली। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि बैंक घोटाले में फंसे नीरव मोदी को अमेरिका से लाया जाएगा। गृहमंत्री सिंह ने बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर कहा कि बैंक घोटाले में फंसे नीरव मोदी को अमेरिका से लाया जाएगा।


उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी सरकार से बच नहीं पाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक में बड़ा घोटाला करने वाले नीरव मोदी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ी तो नीरव मोदी को अमेरिका से वापस लाया जाएगा।

सिंह ने कहा कि बातचीत और आतंकवाद दोनों साथ-साथ नहीं हो सकते। देश की सेना और जवान भारत का मस्तक नीचा नहीं होने देंगे। आतंकवाद से कड़ाई से निपटा जाएगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस का महाधिवेशन 16 से 18 मार्च तक दिल्ली में