रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 दिसंबर 2018 (19:44 IST)

मतगणना पर राजनाथ ने कहा, रुझान मोदी सरकार के खिलाफ जनादेश नहीं

मतगणना पर राजनाथ ने कहा, रुझान मोदी सरकार के खिलाफ जनादेश नहीं - Rajnath Singh
नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ने को मोदी सरकार के खिलाफ जनादेश मानने से इंकार करते हुए मंगलवार को कहा कि यह राज्य सरकारों के प्रदर्शन का परिणाम है।


मतगणना के रुझानों में छत्तीसगढ़ में भाजपा की बुरी हार होती दिख रही है जबकि राजस्थान और मध्यप्रदेश में कड़ी टक्कर में वह कांग्रेस से अभी पिछड़ रही है, वहीं तेलंगाना में टीआरएस दो-तिहाई सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेसनीत पीपुल्स फ्रंट दूसरे नंबर पर है।

मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर में कांग्रेस पीछे चल रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या यह मोदी सरकार के खिलाफ जनादेश है?

सिंह ने कहा कि मैं ऐसा नहीं मानता। वैसे भी अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है और ये रुझान राज्य सरकारों के काम का नतीजा है। जिन उम्मीदवारों को विजय मिली है, उन्हें बधाई। हालांकि किसानों की प्रधानमंत्री मोदी से नाराजगी के बारे में बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
ये भी पढ़ें
हम तीन राज्यों में जीते, 2019 का लोकसभा चुनाव भी जीतेंगे-राहुल गांधी