मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (20:15 IST)

अक्टूबर 2019 तक खुले में शौच की समस्या से मुक्त हो सकेगा भारत

अक्टूबर 2019 तक खुले में शौच की समस्या से मुक्त हो सकेगा भारत - Rajnath Singh
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उम्मीद जताई है कि भारत अक्टूबर 2019 तक खुले में शौच की समस्या से मुक्त हो जाएगा।
 
'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत गृह मंत्रालय की स्वच्छता ही सेवा मुहिम की शुक्रवार को शुरुआत करते हुए सिंह ने भरोसा जताया कि सरकार अक्टूबर 2019 तक खुले में शौच की समस्या से भारत को मुक्त करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करने में कामयाब होगी। 
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्वच्छता अभियान पर 76 मंत्रालयों और अन्य विभागों के मार्फत 12,000 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। घर में ही शौचालय की सुविधा से महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा सुनिश्चित होगी, साथ ही स्वच्छता ही सेवा अभियान से बच्चों के पोषण और कार्यकुशलता में सुधार होगा।
 
सिंह ने कहा कि सिक्किम, हिमाचल प्रदेश केरल, हरियाणा और उत्तराखंड पहले ही खुले में शौचमुक्त राज्य घोषित किए जा चुके हैं। इसके लिए लगभग 4.60 लाख घरों और 4 लाख विद्यालयों में शौचालय निर्मित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के तहत तकनीकी के इस्तेमाल से अपशिष्ट कचरे के शोधन से राजस्व प्राप्ति सरकार की प्राथमिकता है। (भाषा)