सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh, Jammu Kashmir
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (19:15 IST)

राजनाथ सिंह बोले, कश्मीर में हालात सुधरे हैं...

राजनाथ सिंह बोले, कश्मीर में हालात सुधरे हैं... - Rajnath Singh, Jammu Kashmir
श्रीनगर। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को कहा कि पिछले 1 वर्ष में कश्मीर घाटी में हालात में काफी सुधार हुआ है और वे कश्मीर की समस्या सुलझाने में मदद करने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति से मिलने को तैयार हैं। 
 
जम्मू-कश्मीर की 4 दिवसीय यात्रा पर गए राजनाथ ने कहा कि कश्मीर मुद्दे का स्थायी समाधान 5 सी (सहानुभूति, संवाद, सह-अस्तित्व, विश्वास बहाली और स्थिरता) पर आधारित है। 
 
उन्होंने कहा कि यहां शिष्टमंडलों से मिलने और बैठकों के बाद मुझे लगता है कि कश्मीर में हालात काफी सुधरे हैं। मैं यह दावा नहीं करना चाहता कि सब कुछ बिलकुल ठीक है, लेकिन हालात सुधर रहे हैं, यह मैं दृढ़ विश्वास के साथ कह सकता हूं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ बातचीत की है और वे सेना के जवानों से भी मिलेंगे। 
 
यह पूछने पर कि क्या सरकार अलगाववादियों के साथ बातचीत के लिए तैयार है? गृहमंत्री ने कहा कि मैं ऐसे किसी भी व्यक्ति से मिलने को तैयार हूं, जो कश्मीर की समस्या सुलझाने में हमारी मदद करने को इच्छुक है। औपचारिक न्योता देने का कोई सवाल नहीं उठता। जो बात करना चाहते हैं, वे स्वयं आगे आएं। मैं हमेशा खुले मन के साथ यहां आता हूं। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे किसी पक्षकार को बाहर नहीं रखना चाहती जिनके साथ बातचीत की जानी चाहिए। (भाषा)