मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath Singh
Written By
Last Modified: रविवार, 13 अगस्त 2017 (15:12 IST)

बिहार में बाढ़, राजनाथ ने की नीतीश से बात

बिहार में बाढ़, राजनाथ ने की नीतीश से बात - Rajnath Singh
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की और दोनों ने राज्य में बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की।
 
बिहार में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के करीब 320 कर्मियों को भेजा गया है। टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान नीतीश ने गृहमंत्री को राज्य के मौजूदा हालत की जानकारी दी।
 
सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि केंद्र राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में चल रहे राहत एवं बचाव अभियानों में मदद करने के लिए एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीमें रवाना कर रहा है। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एनडीआरएफ की करीब 7 टीमें पहले ही बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच चुकी हैं। हर टीम में 45-45 कर्मी हैं।
 
हाल में राज्य में बारिश से संबंधित एक घटना में 2 लोग मारे गए थे। मौसम विभाग के अधिकारियों ने आने वाले दिनों में बिहार में भारी से बेहद भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बच्चों की मौत पर सियासत नहीं, संवेदना चाहिए : योगी