• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Railway waiting rooms to have TVs, beverages, light snacks
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (10:25 IST)

खुशखबर, अब रेलवे प्रतीक्षालयों में मिलेंगी ये सुविधाएं...

खुशखबर, अब रेलवे प्रतीक्षालयों में मिलेंगी ये सुविधाएं... - Railway waiting rooms to have TVs, beverages, light snacks
नई दिल्ली। ट्रेन आने में देरी होने पर रेलवे स्टेशनों के प्रतीक्षालयों में समय काटना अब शायद थोड़ा कम बोझिल होगा क्योंकि इनमें टीवी के साथ शीतल पेय की मशीनें और हल्का फुल्का नाश्ता भी मिलेगा।
 
पायलट परियोजना के तौर पर रेलवे के दिल्ली संभाग को प्रतीक्षालयों में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा गया है।
 
रेलवे ट्रांसफॉर्मेशन सेल की ओर से उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को भेजे गए दिशा-निर्देशों के अनुसार, 'दिल्ली संभाग आधुनिक सुविधाओं के साथ प्रतीक्षालयों के उन्नयन की पायलट परियोजना को लागू करेगा जिसमें खुली निविदा प्रक्रिया के माध्यम से पीपीपी मोड के तहत शीतलपेय, हल्का नाश्ता, टीवी, उन्नत फर्नीचर, शौचालय सुविधाएं और अन्य सुविधा तथा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।'
 
संभाग को तीन महीने तक परियोजना संचालित करने और इसके बाद रेलवे बोर्ड को विस्तृत मूल्यांकन रिपोर्ट देने को कहा गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सनसनीखेज, पहली के छात्र पर सातवीं की छात्रा ने किया जानलेवा हमला