मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Railway station
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 जून 2019 (11:46 IST)

बिना टिकट रेलवे स्टेशन पर नहीं जा सकेंगे, होगी एयरपोर्ट जैसी सुरक्षा

बिना टिकट रेलवे स्टेशन पर नहीं जा सकेंगे, होगी एयरपोर्ट जैसी सुरक्षा - Railway station
मोदी सरकार ने रेलवे स्टेशनों को भी एयरपोर्ट की तरह सुरक्षित बनाने के दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब किसी के लिए भी बिना टिकट के रेलवे स्टेशन के अंदर जाना संभव नहीं रहेगा।
 
रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ कम करने और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर जल्द ही एयरपोर्ट जैसा एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था की जाएगी। प्लेटफॉर्म्स और ट्रेनों को अनाधिकृत पहुंच से सुरक्षित रखने के लिए रेलवे स्टेशनों को हर तरफ से बंद कर दिया जाएगा और अंदर आने के लिए सिर्फ सुरक्षा चैनलों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
 
इसके साथ ही रेलवे सभी स्टेशनों पर wifi सर्विस देगा। A1 कैटगरी के रेलवे स्टेशनों को 100 दिन में मॉर्डनाइज किया जाएगा। इन स्टेशनों में सूरत, रायपुर, दिल्ली कैंट और रांची जैसे स्टेशन शामिल है। 
 
उल्लेखनीय है कि कि रेलवे अपनी सुविधाओं को बेहतर करने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है। साथ ही, यात्रियों की सुरक्षा भी रेलवे की प्राथमिक लिस्ट में शामिल है।
ये भी पढ़ें
आज फिर हुई पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती, जानिए 4 महानगरों में क्‍या हैं भाव...