सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. ICC World Cup tickets
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 मई 2019 (20:02 IST)

ICC World Cup 2019 : 1 लाख से अधिक महिलाओं ने भी खरीदे विश्व कप के टिकट

ICC
लंदन। ब्रिटेन में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के टूर्नामेंट निदेशक स्टीव एलवर्थी ने सोमवार को यहां दावा किया कि विश्व कप 2019 के 1 लाख से अधिक टिकट महिलाओं ने खरीदे हैं।
 
एलवर्थी ने आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा कि 1,10,000 से अधिक महिलाओं ने टिकट खरीदे हैं। विश्व कप को देखने और अनुभव करने के लिए 1 लाख दर्शक 16 साल से कम उम्र के होंगे।
 
आयोजकों ने उम्मीद जताई कि इस टूर्नामेंट से युवा खिलाड़ी खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे। आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार टूर्नामेंट के टिकटों के लिए 30 लाख से अधिक आवेदन आए थे। टूर्नामेंट के कुछ मैचों की टिकटों के लिए तो 40,000 तक आवेदन आए।
 
टूर्नामेंट की शुरुआत 30 मई को मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले के साथ होगी। टूर्नामेंट के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन प्रारूप में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी जिसमें से शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।
ये भी पढ़ें
दीपक चाहर के शानदार प्रदर्शन से भारत 'ए' ने श्रीलंका को पारी और 205 रनों से हराया