शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul said that you get the result of karma
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 अप्रैल 2021 (19:56 IST)

राफेल में रिश्वत को लेकर राहुल ने मोदी पर साधा निशाना, कहा- कर्म का फल तो मिलता है

RahulGandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में भगवद्गीता और रामचरित मानस की तर्ज पर कर्म का उल्लेख करते हुए मंगलवार को राफेल लड़ाकू विमान सौदे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा और कहा कि जो कर्म करोगे, उसका फल अवश्य भुगतना पड़ेगा।

 
राफेल लड़ाकू विमान सौदे में फ्रांस के एक मीडिया संस्थान के भारत के एक बिचौलिये को रिश्वत देने के मामले का खुलासा होने के बाद कांग्रेस सरकार पर आक्रामक हो गई है और पार्टी ने इस संबंध में सोमवार को विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी से देश की जनता को स्पष्टीकरण देने और असलियत बताकर इस पूरे प्रकरण की व्यापक जांच कराने की मांग की थी।
 
गांधी ने राफेल प्रकरण में हुए इस नए खुलासे को लेकर सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया- 'कर्म किए-कराए का बही खाता। इससे कोई नहीं बच सकता।' (वार्ता)
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री देशमुख ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, सीबीआई जांच को दी चुनौती