बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. अटल टनल को लेकर राहुल ने मोदी पर निशाना साधकर कहा- चुप्पी तोड़ो, सवालों का सामना करो
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (10:56 IST)

अटल टनल को लेकर राहुल ने मोदी पर निशाना साधकर कहा- चुप्पी तोड़ो, सवालों का सामना करो

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर बने हुए हैं और बुधवार को सुरंग को लेकर निशाना साधा है। गांधी ने बुधवार को ट्वीट किया, पीएम जी, अकेले टनल में हाथ हिलाना छोड़ो, अपनी चुप्पी तोड़ो। सवालों का सामना करो, देश आपसे बहुत कुछ पूछ रहा है। उन्होंने इसके साथ ही ट्विटर पर अपना एक वीडियो भी साझा किया है।
उल्लेखनीय है कि मोदी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में विश्व की सबसे बड़ी 'अटल टनल' का लोकार्पण किया था। यह टनल 9.02 किलोमीटर लंबी है, जो मनाली को लाहौल स्फीति से जोड़ती है। इस टनल की वजह से मनाली और लाहौल स्फीति घाटी पूरे वर्ष एक-दूसरे से जुड़े रह सकेंगे।
 
कांग्रेस मोदी सरकार के हाल में कृषि से जुड़े 3 कानूनों को लेकर आक्रामक रुख अपनाए हुए है। इन कानूनों के विरोध में वायनाड से सांसद गांधी ने 3 दिन पंजाब में ट्रैक्टर रैली निकाली उसके बाद मंगलवार को हरियाणा पहुंचे। गांधी की यह यात्रा दिल्ली में संपन्न होनी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नरेन्द्र मोदी के 20 साल, भाजपा ने गिनाए 20 बड़े काम