सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi on the path of Shankaracharya, Rahul Gandhi will hoist the tricolor in Kashmir
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 (16:42 IST)

शंकराचार्य की राह पर राहुल गाांधी!, सिक्योरिटी कोलैप्स के बाद भी राहुल कश्मीर में फहराएंगे तिरंगा: जीतू पटवारी

कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा करने वाले राहुल गांधी पहले नेता: जीतू पटवारी

शंकराचार्य की राह पर राहुल गाांधी!, सिक्योरिटी कोलैप्स के बाद भी राहुल कश्मीर में फहराएंगे तिरंगा: जीतू पटवारी - Rahul Gandhi on the path of Shankaracharya, Rahul Gandhi will hoist the tricolor in Kashmir
कन्याकुमारी से शुरु हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है। आज भारत जोड़ो यात्रा बनिहाल टनल पार करने के साथ कश्मीर घाटी में एंट्री कर गई है। कश्मीर घाटी में राहुल गांधी की एंट्री के साथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर नया विवाद भी खड़ा हो गया है।

कश्मीर घाटी में एंट्री के साथ सुरक्षा करणों से राहुल गांधी आज भारत जोड़ो यात्रा में पूरे समय पैदल नहीं चल पाए। सुरक्षा में चूक पर खुद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में  आज बनिहाल सुंरग के बाद पुलिस मैनेजमेंट पूरी तरह से कोलैप्स कर गया और जो पुलिस वाले क्राउड मैनजेमेंट यानि भीड़ को रोकते थे वह कहीं दिखे नहीं है, इसलिए सुरक्षा वजहों से यात्रा रोक दी गई। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम ऐसा क्यों हुआ लेकिन कल और परसों ऐसा नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि राहुल गांधी 30 जनवरी को कश्मीर में तिंरगा फहराकर अपनी यात्रा को पूरी करेंगे।

कश्मीर घाटी में एंट्री करने के साथ भारत जोड़ो यात्रा में आज क्या हुआ और कश्मीरी घाटी में अगले तीन दिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस का क्या प्लान है इसको लेकर ‘वेबदुनिया’ ने जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी जीतू पटवारी से खास बातचीत की।

जम्मू-कश्मीर में अपार जनसर्मथन- राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल जीतू पटवारी ‘वेबदुनिया’ से बातचीत में कहते हैं कि कश्मीर घाटी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। पंजाब के बाद जम्मू में एंट्री करने के साथ भारत जोड़ो  यात्रा को जैसा जनसमर्थन जम्मू, कटरा, अनंतनाग सहित अन्य स्थानों पर मिला है वह भारत जोड़ो यात्रा की कामयाबी को बता रहा है।

कश्मीर घाटी में सिक्योरिटी कोलैप्स- आज कश्मीर घाटी में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री के साथ हुए घटनाक्रम को ‘वेबदुनिया’ से साझा करते हुए यात्रा के प्रभारी जीतू पटवारी कहते हैं कि आज जब सुबह भारत जोड़ो यात्रा शुरु हुई और जब हम बनिहाल टनल पार कर कश्मीर वैली में एंट्री किए तो वहां सुरक्षा इंतजाम नहीं थे और सभी लोग एक के उपर चढ़ रहे थे ऐसे हालात में सीआरपीएफ के जवानों ने राहुल गांधी को पैदल नहीं चलने दिया और गाड़ी में बैठा लिया। वह आगे कहते हैं कि आज भारत जोड़ो यात्रा जैसे कश्मीर घाटी में एंट्री की इतनी बड़ी संख्या में लोग यात्रा से जुड़ गए जिससे की सिक्योरिटी कोलैप्स हो गया।

जीतू पटवारी कहते हैं कि जिस तरह से सिक्योरिटी कोलैप्स हुआ है वह निंदनीय है और सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने हर स्तर पर सरकार को सूचना दी और अनुमति मांगी उसके बाद  भी यह हालात है। सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए। पहले भी राहुल जी की सुरक्षा में चूक हुई है और आज भी जिस तरह पुलिस नाकाम दिखाई दी वह गंभीर सवाल उठाती है।  
  
शंकराचार्य की राह पर राहुल गांधी- 'वेबदुनिया' से बातचीत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीतू पटवारी कहते है कि सदियों पहले देश में शंकराचार्य जी ने त्याग,तपस्या, मानवता की रक्षा और धर्म के प्रचार के उद्देश्य से कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा की थी और यही भावना राहुल जी ने भी आत्मसात की और वह देश के पहले नेता है जिन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा की है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान करोड़ो लोग उनसे व्यक्तिगत मिले और डिजिटल जुड़े। यह अपने आप में अद्भुत और अविस्मरणीय काम है।  

30 को राहुल गांधी कश्मीर में फहराएंगे तिरंगा- भारत जोड़ो यात्रा में अगले दिन दिन बेहद महत्वपूर्ण है। ‘वेबदुनिया’ से बातचीत में जीतू पटवारी कहते हैं कि राहुल गांधी कल फिर यात्रा में शामिल होंगे और निश्चित तौर पर 30 जनवरी को कश्मीर में झंडा पहराएंगे। जीतू पटवारी कहते हैं कि लोग कहते हैं श्रीनगर के लाल चौक पर कभी तिरंगा नहीं फहराया जाता है, लेकिन यहां कांग्रेस पार्टी का दफ्तर है और यहां हर साल तिरंगा फहराया जाता है। राहुल गांधी 30 जनवरी को श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।