शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (13:24 IST)

राहुल बोले- मेरा प्रदर्शन 10 गुना बेहतर, मोदी को सोने नहीं दूंगा...

राहुल बोले- मेरा प्रदर्शन 10 गुना बेहतर, मोदी को सोने नहीं दूंगा... - Rahul Gandhi
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में जीत के बाद कांग्रेस राहुल गांधी का आत्मविश्वास भी सातवें आसमान पर है। तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने से उत्साहित राहुल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मेरा प्रदर्शन मोदी से 10 गुना बेहतर है।


उन्होंने कहा कि मोदी सरकार केवल अमीर लोगों के ऋण माफ करती है, लेकिन हम सभी किसानों का कर्ज माफ होने तक मोदी को सोने नहीं देंगे। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों और छोटे दुकानदारों का पैसा चुरा लिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकारों को किसानों का कर्ज माफ करने में कुछ ही घंटे लगे। राहुल ने भारत के किसानों को आश्वासन दिया कि उनके हितों का ध्यान रखा जाएगा। अब विपक्ष किसानों का ऋण माफ करने के लिए मोदी सरकार को मजबूर कर देगा। 
ये भी पढ़ें
सिख विरोधी दंगे पर बोले पीएम मोदी, किसी ने नहीं सोचा कि कांग्रेस नेता को मिलेगी सजा