गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Punjab Police trace motorcycle on which Amritpal Singh fled
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 मार्च 2023 (17:10 IST)

Amritpal Singh : अमृ‍तपाल ने Punjab Police की आंखों में फिर झोंकी धूल, गुरुद्वारे में बंदूक दिखाकर खाया खाना

Amritpal Singh : अमृ‍तपाल ने Punjab Police की आंखों में फिर झोंकी धूल, गुरुद्वारे में बंदूक दिखाकर खाया खाना - Punjab Police trace motorcycle on which Amritpal Singh fled
News update : खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) और पंजाब पुलिस (Punjab Police) की लुकाछिपी जारी है। पुलिस के लाख दावों के बीच वह फिर भाग गया। पुलिस ने दावा किया है कि उसकी बाइक को ट्रेस कर लिया गया है। खबरों के मुताबिक जालंधर के हल्का शाहकोट में गांव नंगल अंबिया में अमृतपाल सिंह अपने साथियों साथ आया था। यहां गुरुद्वारे में उसने खाना भी खाया था। अपना हुलिया बदला और यहां से भी भाग निकला। 
 
बंदूक के बल पर छीना खाना : खबरें हैं कि अमृतपाल सिंह ने बंदूक दिखाकर खाना और कपड़े छीन लिए। पुलिस ग्रंथी की कॉल डिटेल खंगाल रही है, जिसके फोन से अमृतपाल ने अपने साथियों को कॉल किया था। जालंधर से 59 किलोमीटर दूर स्थित गुरुद्वारा से निकलते अमृतपाल सिंह ने धूप का चश्मा और गुलाबी पगड़ी पहन रखी थी। 
7 तस्वीरें की थीं जारीं : पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अमृतपाल सिंह को भागने में मदद करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने भगोड़े को पकड़ने में लोगों की मदद लेने के लिए सिंह की 7 तस्वीरें भी जारी कीं थी। इनमें कुछ में उसने पगड़ी नहीं पहनी हुई है। पंजाब पुलिस ने 21 मार्च को अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। साथ ही उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
Earthquake in Delhi: दिल्ली में फिर भूकंप के झटके, एक महीने में चौथी बार धरती में कंपन, खौफ में राजधानीवासी