मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prayagraj kunbh fire
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (15:05 IST)

प्रयागराज : कुंभ मेले में फिर लगी आग...

प्रयागराज : कुंभ मेले में फिर लगी आग... - Prayagraj kunbh fire
कुंभ नगर। संगम नगरी प्रयागराज के कुंभ नगर क्षेत्र में मंगलवार को गोरखनाथ धाम में आग लगने से दो टेंट जलकर खाक हो गए। क्षेत्र में ओल्ड जीटी रोड के निकट सेक्टर 15 में नाथ सम्प्रदाय के विशाल गोरखनाथ धाम में आग लगने से दो टेंट में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
 
आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मेला क्षेत्र में तैनात फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं हैं। हालांकि आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। गौरतलब है कि अब तक मेला क्षेत्र में पांच अलग-अलग क्षेत्रों में आग लग चुकी है। आग से किसी प्रकार की जनहानि अब तक  नहीं हुई है। (फोटो सौजन्य : एएनआई)