शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Fire in Prayagraj Kumbh
Last Updated : सोमवार, 14 जनवरी 2019 (14:28 IST)

प्रयागराज कुंभ में हादसा, दिगंबर अखाड़े के टेंटों में लगी आग

प्रयागराज कुंभ में हादसा, दिगंबर अखाड़े के टेंटों में लगी आग - Fire in Prayagraj Kumbh
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला में आयोजित कुंभ मेला परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अखाड़े में तेज हवाओं के चलते सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने के उपरांत मेला परिसर में भगदड़ मच गई। चीखपुकार सुनकर वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
 
काले धुएं का गुबार आसमान में देख लोगों के होश उड़ने लगे। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग की चपेट में आकर कार सहित काफी सामान जलकर खाक हो गया।
बताया जा रहा है कि आग सेक्टर-16 के माघ मेला क्षेत्र में लगी थी। मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने समय से आग बुझा दी अन्यथा स्थिति और भयावह हो सकती थी। इस हादसे में दिगंबर अखाड़े के 12 टेंट जलने की खबर है। खबर है कि टेंट में रखे सिलेंडर में आग लगने के कारण यह हादसा हुआ।

आपदा प्रबंधन (स्वास्थ्य विभाग) के नोडल अधिकारी रिषि सहाय ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि घटना के आधे घंटे के भीतर आठ एम्बुलेंस और दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं और इसके बाद उन्होंने आग पर 10 मिनट में काबू पा लिया गया। 
 
दिगम्बर अनि अखाड़े के श्रीमहंत दिव्य जीवन दास ने बताया कि निकट स्थित बारह भाई डांडिया की तरफ से आग की लपटें आईं और दिगंबर अनी अखाड़े का रसोई घर आग की चपेट में आ गया जिससे सिलेंडर फट गया।