गुरुवार, 28 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prashant Kishor
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 अगस्त 2021 (12:55 IST)

प्रशांत किशोर ने 'कैप्टन' को कहा टा-टा, सलाहकार पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कैप्टन अ‍मरिंदरसिंह के सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार किशोर ने कहा कि मैं आपके प्रधान सलाहकार के रूप में जिम्मेदारियों को संभालने में सक्षम नहीं हूं। मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करने की कृपा करें।

 
भविष्य के बारे में उन्होंने कहा कि भविष्य में मैं क्या करूंगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। इस्तीफे के बाद इस बात की अटकलों को तेज बल मिला है कि वे संभवत: कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और उनको कोई मुख्य भूमिका मिल सकती है। इस संबंध में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 22 जुलाई को बैठक भी बुलाई थी।