सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर मोदी ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने देश के लिए जो महत्वपूर्ण सेवा दी हैं, उसके लिए प्रत्येक भारतीय उनका ऋणी है।
मोदी ने ट्वीट किया कि हम महान सरदार पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हैं। उन्होंने हमारे देश की जो स्मरणीय सेवा की, उसके लिए हर भारतीय उनका ऋणी है। भारत के 'लौह पुरुष' के नाम से जाने जाने वाले पटेल ने छोटी रियासतों के विलय के जरिए देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी।
देश के पहले उपप्रधानमंत्री पटेल का आजादी के 3 साल बाद 15 दिसंबर 1950 को 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। (भाषा)