मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM modi said Yoga has gained amazing popularity all over the world in the last few years
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 जून 2022 (18:13 IST)

पिछले कुछ सालों में योग को मिली विश्व स्तर पर अभूतपूर्व लोकप्रियता: प्रधानमंत्री मोदी

पिछले कुछ सालों में योग को मिली विश्व स्तर पर अभूतपूर्व लोकप्रियता: प्रधानमंत्री मोदी PM modi said Yoga has gained amazing popularity all over the world in the last years - PM modi said Yoga has gained amazing popularity all over the world in the last few years
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को 8वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले लोगों से इसका हिस्सा बनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में योग को दुनियाभर में अद्भुत लोकप्रियता मिली है।
 
उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि बीते कुछ वर्षों में योग को दुनियाभर में अद्भुत लोकप्रियता मिली है। नेता, सीईओ, खिलाड़ी और कलाकार सहित लगभग सभी क्षेत्रों के लोग योग का नियमित अभ्यास किया करते हैं।
 

मोदी ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें योगाभ्यास के विभिन्न लाभों के बारे में बताया गया है। इसमें 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में हुए मोदी के संबोधन के कुछ अंश भी शामिल हैं। इसी संबोधन में उन्होंने योग दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने इस बारे में एक प्रस्ताव लाकर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की घोषणा की।
 
प्रधानमंत्री ने यह ट्वीट हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, असमिया और मराठी सहित विभिन्न भाषाओं में भी किया।
 
मोदी ने 21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस का उल्लेख करते हुए रविवार को देशवासियों से आग्रह किया था कि वे योग दिवस का हिस्सा बनें और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। उन्होंने एक ट्वीट में कहा था कि इसके एक नहीं, अनेक लाभ हैं।'
 
बता दें कि पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था।