सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi praised the Emir of Qatar for release of Indians
Last Updated :दोहा , शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024 (00:14 IST)

PM मोदी ने भारतीयों की रिहाई के लिए कतर के अमीर की सराहना की

कतर के अमीर शेख तमीम के साथ मोदी ने की द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा

PM Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi visit to Qatar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 भारतीय नागरिकों की रिहाई के लिए कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी की बृहस्पतिवार को सराहना की। साथ ही दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों विशेष रूप से निवेश, ऊर्जा और नई प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
 
कतर सरकार द्वारा भारतीय नौसेना के उन 8 पूर्व कर्मियों को रिहा किए जाने के कुछ दिन बाद दोनों नेताओं के बीच यह बैठक हुई जिन्हें अगस्त, 2022 में गिरफ्तारी के बाद मौत की सजा सुनाई गई थी।
 
मोदी ने अमीर के साथ अपनी मुलाकात को ‘अद्भुत’ बताया और कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि भारत-कतर संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष भविष्य के क्षेत्रों में सहयोग करने पर विचार कर रहे हैं।
 
मोदी की दूसरी कतर यात्रा : मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की दो दिवसीय यात्रा के बाद बुधवार की रात दोहा पहुंचे थे। यह प्रधानमंत्री की कतर की दूसरी यात्रा है। इससे पहले वह जून 2016 में कतर पहुंचे थे।
 
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि मोदी ने खाड़ी देश में भारतीय समुदाय के कल्याण के वास्ते समर्थन के लिए अमीर को धन्यवाद दिया। क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय के कल्याण के वास्ते समर्थन के लिए अमीर को धन्यवाद दिया और इस संबंध में, अल-दहरा कंपनी के 8 भारतीय नागरिकों की रिहाई के लिए उनकी सराहना की।
 
द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा : क्वात्रा ने कहा कि मोदी और अमीर के बीच चर्चा व्यापार साझेदारी, निवेश सहयोग और ऊर्जा संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग के व्यापक क्षेत्रों पर केंद्रित रही। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने ऊर्जा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रणनीतिक निवेश और साझेदारी की आवश्यकता के बारे में बात की। प्रधानमंत्री मोदी की कतर की दूसरी यात्रा कतर द्वारा भारतीयों को रिहा किए जाने के कुछ दिन बाद हुई।
 
निजी कंपनी अल दहरा के साथ काम करने वाले भारतीय नागरिकों को जासूसी के एक कथित मामले में अगस्त, 2022 में गिरफ्तार किया गया था। नौसेना के पूर्व कर्मियों को 26 अक्टूबर को कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी।
 
खाड़ी देश की अपीलीय अदालत ने 28 दिसंबर को मौत की सजा को कम कर दिया था और नौसेना के पूर्व कर्मियों को 3 साल से लेकर 25 साल तक अलग-अलग अवधि के लिए जेल की सजा सुनाई थी।
 
पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री मोदी ने दुबई में ‘कॉप 28’ शिखर सम्मेलन के मौके पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से मुलाकात की थी और कतर में भारतीय समुदाय के कल्याण पर चर्चा की थी।
 
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा कि शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ सार्थक बैठक हुई। हमने भारत-कतर संबंधों की पूरी श्रृंखला की समीक्षा की और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों देश भविष्य के क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए भी तत्पर हैं।
 
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर गुरुवार सुबह अमीरी पैलेस में उनका औपचारिक स्वागत किया गया। इसके बाद दोनों पक्षों ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। मोदी ने दोहा में अपने औपचारिक स्वागत की तस्वीरों के साथ एक अन्य पोस्ट में कहा कि भारत और कतर के संबंध लगातार मजबूत होते जा रहे हैं! क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री की कतर की बहुत सफल यात्रा रही। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
क्या महाराष्ट्र में टूटेगी कांग्रेस? 5 विधायक बैठक में नहीं हुए शामिल