गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in Champaran
Written By
Last Updated :पटना , मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (13:20 IST)

बिहार के चंपारण में पीएम मोदी...

बिहार के चंपारण में पीएम मोदी... - PM Modi in Champaran
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा...  

* अब अटकाने, लटकाने और भटकाने का काम नहीं होता।
* फाइलों को दबाने का काम भी अब नहीं होता। यह संस्कृति खत्म हो चुकी है। 
* मधेपुरा फैक्टरी के काम को कांग्रेस ने दबाकर रखा था। 
* फ्रांस की मदद बने इंजनों से रेलगाड़ी की रफ्तार दोगुनी होगी।
* विरोधी जन-जन को तोड़ने काम कर रहे हैं। सरकार के काम में बाधा डालने की कोशिश की जा रही है।
* संसद से लेकर सड़क तक सरकार को रोकने की कोशिश की जा रही है।
* विरोधी गरीबों को मजबूत होते देखना नहीं चाहते। 
* 125 करोड़ देशवासी मिशन मोड में काम कर रहे हैं। 
* साढ़े तीन साल में 7 करोड़ रुपए बनाए गए। 
* जिन घरों में शौचालय हैं, उन घरों में साल में औसतन 50 हजार रुपए बचते हैं। 
* जो गांव खुले में शौच मुक्त होते हैं, वहां बच्चों को डायरिया कम होता है। वहां बच्चे कम बीमार पड़ते हैं। 
* स्वच्छता के प्रति हर किसी को प्रयास करना चाहिए।
* मोतिहारी के सुगौली में एलपीजी प्लांट लगाया जाएगा। 
* गंगा किनारे बसे शहरों और गांवों में खुले में शौच से मुक्त किया जाएगा। 
* देश में साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन। 
* बिहार के 50 लाख परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए। 
* पूर्व, उत्तर पूर्व के विकास के लिए ज्यादा काम हुआ।
* चंपारण के लिए दो रेल परियोजनाओं की शुरुआत की गई है। 
* 900 करोड़ रुपए की हाईवे परियोजनाओं की शुरुआत की गई। 
* पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्त पूर्व के राज्यों में काम हो रहा है। 
* बिहार में गंगा की सफाई के लिए 3000 करोड़ रुपए दिए गए हैं। 
* गंगा की सफाई के लिए चार योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। 
* जल्द ही गंगा तट में पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा। 
* गंगा को स्वच्छ करना सरकार का संकल्प है। 
* मैं आपसे कहूंगा कि कचरा महोत्सव मनाइए। 
* मोदी ने कहा कि मैंने सुना है कि भगवान हजार बाहों वाले होते हैं, लेकिन स्वच्छाग्रह से जुड़े हजारों लोगों को साथ देखकर मैं (प्रधानमंत्री) हजार बाहु वाला हो गया हूं। 
* बापू की 150वीं जयंती मनाएंगे तब तक बापू के सपनों को पूरा करके रहेंगे। 
* बिहार में नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में अच्छा काम हुआ है। 
* स्वच्छाग्रहियों में गांधीजी के विचार मौजूद हैं।
* जेपी ने यहां खड़े होकर देश के लोकतंत्र को बचाया था। 
* बिहार बहुत ही जल्द स्वच्छता का दायरा बढ़ाकर राष्ट्रीय औसत हासिल कर लगेा। 
* बिहार में स्वच्छता को लेकर में जागरूकता बढ़ी।
* बिहार में एक हफ्ते में 8 लाख शौचालय बने। 
* स्वच्छता के महत्व को हमारी माताएं और बहनें बहुत अच्छे से जानती हैं। 
* देश में बिहार ऐसा इकलौता राज्य था, जहां 50 प्रतिशत से कम स्वच्छता थी। 
* स्वच्छता के काम में बिहार का योगदान सराहनीय है।
* देश कोने कोने से आज सैकड़ों की संख्या में स्वच्छाग्रही यहां जुटे हैं।
* मैं यहां के लोगों की अभिलाषा को देखकर मैं अभिभूत हूं।
* स्वच्छाग्रह करोड़ों लोगों के जीवन को नई दिशा दे रहा है।
* 100 वर्ष पूर्व चंपारण में देश भर से लोग आए थे। गांधी जी के नेतृत्व में लोगों ने गली गली में जाकर काम किया था।
* चंपारण से ही गांधी ने सत्याग्रह की शुरुआत की थी।
* 100 साल पुराना इतिहास आज फिर अपने आप को दोहरा रहा है।
*
मोदी के पटना हवाईअड्डा पहुंचने पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उनका स्वागत किया।
* इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन समेत कई अन्य गणमान्य मंत्री एवं नेता उनकी अगवानी के लिए उपस्थित थे। 
* प्रधानमंत्री हवाईअड्डा पहुंचने के कुछ देर बाद ही वायुसेना के हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी के लिए रवाना हो गए।
* मोदी मोतिहारी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 'चंपारण सत्याग्रह' के शताब्दी समापन समारोह के अवसर पर देश भर में होने वाले कार्यक्रमों से जुड़ेंगे और स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करेंगे।