सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. school bus falls in gorge
Written By
Last Updated :शिमला/नूरपुर , मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (09:59 IST)

स्कूल बस खाई में गिरी, 27 बच्चों की मौत

स्कूल बस खाई में गिरी, 27 बच्चों की मौत - school bus falls in gorge
शिमला/नूरपुर। धर्मशाला जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नूरपुर - चंबा राजमार्ग पर गुरचल गांव के निकट एक स्कूली बस गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में 27 बच्चों सहित 30 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृत बच्चे राम सिंह पठानिया मेमोरियल स्कूल के छात्र थे।
 
हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि 27 बच्चों सहित 30 लोगों की जान चली गई। कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल ने बताया कि स्कूल बस के 67 वर्षीय चालक मदन लाल और दो शिक्षिकाओं की भी इस घटना में मौत हो गई। 
 
बस में 40-45 लोग सवार थे और मरने वालों में अधिकतर प्राथमिक कक्षाओं के छात्र थे, जिनकी उम्र दस साल से कम थी। 
 
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए की तत्काल मदद देने की घोषणा की है। मजिस्ट्रेट स्तरीय जांच का आदेश दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि चालक का बस पर नियंत्रण नहीं रहा और वह सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। 
 
खबर मिलते ही माता - पिता घटनास्थल पर पहुंच गए और पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय युवकों की मदद से शवों को मलबे से निकाला गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाक गोलीबारी में दो जवान शहीद, दहशत के बीच पलायन भी