• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi attacks KCR in telangana
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 जुलाई 2023 (12:57 IST)

वारंगल में पीएम मोदी ने कहा, KCR सरकार ने किए केवल यह 4 काम

PM Modi in telangana
PM Modi in Telangana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के वारंगल में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना की सरकार ने केवल 4 काम किए हैं। सुबह-शाम मोदी और केंद्र सरकार को गाली देना। एक परिवार को ही सत्ता का केंद्र बनाना और खुद को तेलंगाना का मालिक साबित करना। तेलंगाना के आर्थिक विकास को चौपट करना और तेलंगाना को भ्रष्टाचार में डुबो देना।
 
उन्होंने कहा कि तेलंगाना परिवारवादी राजनीति के शिकंजे में फंसा। परिवारवादी पार्टियों की नींव भ्रष्टाचार पर खड़ी है। कांग्रेस और बीआरएस दोनों तेलंगाना के लिए घातक।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना में भ्रष्टाचार का जो खुला खेल चल रहा है, इसका सबसे बड़ा नुकसान, यहां के युवाओं को उठाना पड़ा है। तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन स्कैम के बारे में कौन नहीं जानता? यहां की सरकार ने सरकारी नौकरियों को अपने नेताओं की तिजोरी भरने का माध्यम बना लिया है।
 
पीएम ने कहा कि परिवारवादी कांग्रेस का भ्रष्टाचार पूरे देश ने देखा है। परिवारवादी BRS का भ्रष्टाचार पूरा तेलंगाना देख रहा है। कांग्रेस हो या BRS, दोनों ही तेलंगाना के लोगों के लिए घातक हैं। इन दोनों से ही तेलंगाना के लोगों को बच कर रहना है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने तेलंगाना को विकास से रोका। KCR सरकार ने लोगों के भरोसे को चकनाचूर कर दिया। यहां के लोगों के साथ विश्‍वासघात किया।
 
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 9 वर्षों में पूरी दुनिया में देश का गौरव बढ़ा है, भारत को लेकर आकर्षण बढ़ा है। इसका भी फायदा तेलंगाना को हुआ है। यहां पहले के मुकाबले अब ज्यादा निवेश आ रहा है और इसका फायदा तेलंगाना के युवाओं को हो रहा है, उन्हें नौकरी मिल रही है।
 
भद्रकाली मंदिर में पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के ऐतिहासिक वारंगल शहर के दौरे के दौरान शनिवार को यहां मशहूर भद्रकाली मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी तथा अन्य नेता भी मौजूद थे।
 
तेलंगाना को 6,100 करोड़ की सौगात : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना में लगभग 6,100 करोड़ रुपए की कई महत्वपूर्ण अवसंरचना विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बना है, तो उसमें तेलंगाना के लोगों की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि आज जब पूरी दुनिया भारत में निवेश के लिए आ रही है, विकसित भारत को लेकर इतना उत्साह है, तब तेलंगाना के सामने अवसर ही अवसर हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
पक्षियों की 232 प्रजातियों पर हुई स्‍टडी में खुलासा, कभी 90 फीसदी पक्षी वफादार थे, अब इंसानों की तरह कर रहे ब्रेकअप